बड़ी खबर : अगस्त में होगी टीजीटी और पीजीटी की परीक्षा, पढ़े पूरी डिटेल

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड से बड़ी खबर है। चयन बोर्ड ने टीजीटी और पीजीटी लिखित परीक्षा की तिथि की घोषित कर दी है। टीजीटी की परीक्षा 7 व 8 अगस्त को होगी। पीजीटी की परीक्षा 17 व 18 अगस्त को होगी। बोर्ड ने इस आशय का आदेश अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है।

माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक नवल किशोर ने बताया कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने संजय सिंह व अन्य द्वारा दायर की गई याचिका के केस में 26 अगस्त 2020 को तदर्थ शिक्षकों को भी शामिल करने का आदेश दिया था। इसके बाद टीजीटी के 12603 व पीजीटी के 2595 पदों के सापेक्ष 15 मार्च 2021 को विज्ञापन निकाला गया था। इन पदों को भरने के लिए सभी से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। आवेदन की अंतिम तिथि 20 मई 2021 थी।

टीजीटी-पीजीटी में 12 लाख से अधिक प्रतियोगी देंगे परीक्षा
टीजीटी के 12603 व पीजीटी के 2595 पदों पर भर्ती के लिए इस बार 12 लाख से भी अधिक प्रतियोगियों ने आवेदन किया है। इतनी बड़ी संख्या में आवेदन आने के बाद चयन बोर्ड के भी हाथ-पांच फूल गया हैं। कोविड पीरियड में इतने अधिक प्रतियोगियों की सकुशल परीक्षा कराने की चुनौती चयन बोर्ड के सामने खड़ी हो गई है।

अब देखना होगा कि चयन बोर्ड कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए कैसे इतनी बड़ी संख्या में आवेदकों की परीक्षा करा पाता है। हालांकि नवल किशोर ने बताया कि बोर्ड ने परीक्षा की तैयारियां शुरू कर दी हैं।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • 7,8 अगस्त को टीजीटी की होगी लिखित परीक्षा।
  • पीजीटी की लिखित परीक्षा 17,18 अगस्त को होगी।
  • टीजीटी के 12603, पीजीटी के 2595 पदों पर भर्ती।
  • 15 मार्च 2021 को बोर्ड ने जारी किया था विज्ञापन।
  • 20 मई 2021 आवेदन की थी अंतिम तिथि।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें