ऑटो चालकों पर छलका आम आदमी पार्टी का प्रेम

एमएनए से मिला पार्टी का प्रतिनिधिमंडल समस्याओं के निराकरण की उठाई की मांग

हरिद्वार। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के हरिद्वार दौरे के बाद से ऑटो चालक आम आदमी पार्टी के लिए बेहद खास हो गए हैं। पार्टी के नेताओं ने ऑटो चालको की समस्याओं के समाधान के लिए मुहिम शुरू कर दी है। सोमवार को आम आदमी पार्टी के हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी नरेश शर्मा के नेतृत्व में ऑटो चालकों के प्रतिनिधिमंडल ने नगर निगम हरिद्वार के मुख्य नगर अधिकारी दयानंद सरस्वती से मिलकर आटो चालकों की विभिन्न समस्याओं के बारे में जानकारी दी। चेतावनी दी कि अगर जल्दी ही इन समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया तो नगर निगम का घेराव किया जाएगा तथा अनिश्चितकालीन आंदोलन छेड़ा जाएगा।

 दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने चुनावी दौरे के अंतर्गत रविवार को हरिद्वार आए थे जहां उन्होंने रोड शो निकालकर आम आदमी पार्टी के पक्ष में जनता से वोट देने की अपील की थी । साथ ही सिडकुल स्थित एक होटल में ऑटो चालकों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं के बारे में चर्चा की थी तथा जानकारी दी थी कि दिल्ली में किस तरह से ऑटो चालकों की समस्याओं का निराकरण आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा किया जा रहा है। केजरीवाल के दौरे के बाद आम आदमी पार्टी के स्थानीय नेता ऑटो चालकों की समस्याओं को लेकर गंभीर नजर आने लगे हैं। पार्टी के हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा प्रभारी नरेश शर्मा के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ऑटो चालकों के साथ सोमवार को उनकी समस्याओं के बारे में चर्चा की । इस दौरान ऑटो चालकों ने उन्हें बताया कि जीरो जोन हरिद्वार में प्रवेश के नाम पर ऑटो चालको से हर रोज अवैध वसूली की जाती है। ऑटो चालकों के लिए स्टैंड की समुचित समस्या नहीं है। बार-बार नगर निगम के अधिकारियों को इस बारे में जानकारी दी गई लेकिन कोई समाधान नहीं किया जा रहा है। कुछ ऑटो चालको ने आरोप लगाया कि पुलिस की ओर से भी ऑटो चालकों का उत्पीड़न किया जा रहा है तथा अनावश्यक रूप से उनका चालान किया जाता है। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेश शर्मा ने उन्हें भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए प्रभावी कार्रवाई की जाएगी। बैठक के बाद प्रतिनिधिमंडल के रूप में कई लोग नगर निगम के मुख्य नगर अधिकारी दयानंद सरस्वती से मिले और ऑटो चालकों की समस्याओं की जानकारी दी। समस्याओं का निराकरण करने की मांग करते हुए नरेश शर्मा ने चेतावनी दी कि अगर जल्दी ही इन समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया तो आम आदमी पार्टी ऑटो चालकों के समर्थन में आंदोलन चलेगी। नरेश शर्मा ने कहा कि आम आदमी पार्टी के मुख्य एजेंडे में आम जनता है उनके कल्याण एवं उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए हर संभव कदम उठाया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में आदेश शर्मा, सुरेश चौहान, संदीप, विक्की, देवेंद्र,  राजवीर, सुरेंद्र, हरीश, रोबिन समेत बड़ी संख्या में ऑटो चालक शामिल रहे। नरेश शर्मा ने बताया कि जल्दी ही एक प्रतिनिधिमंडल एसएसपी से भी मिलेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें