एनसीआर महाप्रबंधक ने धौलपुर-आगरा अछनेरा खंड का किया निरीक्षण

फाइल फोटो

मिर्जापुर। उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक प्रमोद कुमार ने गतिमान एक्सप्रेस ट्रेन से पलवल-आगरा खण्ड का संरक्षा संबंधित फुटप्लेट निरीक्षण किया। इसके साथ में आगरा मण्डल के धौलपुर – आगरा –अछनेरा खंड का निरीक्षण भी किया।निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने धौलपुर स्टेशन पर यात्री प्रतीक्षालय, स्टेशन की साफ-सफाई, यात्री मूलभूत सुविधाओं, रेल सुरक्षा से जुड़े हुए रेलवे ट्रैक एवं सिग्नल पॉइंट एवं रेल फाटक संख्या 461 का बारीकी से निरीक्षण किया, जो सामान्य पाया गया। इसके साथ ही मनिया एवं जाजौ सेक्शन में बाणगंगा रेलवे पुल का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल द्वारा फाटक संख्या 427 पर फुट ओवर ब्रिज बनाने की मांग की, जिसमें महाप्रबंधक द्वारा कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया तथा अछनेरा स्टेशन पर चल रहे अंडरपास का कार्य, यात्री सुविधा एवं भैंसा स्टेशन का बारीकी से निरीक्षण किया गया तथा भैंसा स्टेशन पर किसान प्रतिनिधि मंडल महाप्रबंधक महोदय से मिला, जिसमें समपार फाटक संख्या 362ए पर अंडरपास बनाने की मांग रखी, जिसमें महाप्रबंधक द्वारा कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया तथा इंडियन ऑयल कारपोरेशन, बाद का गहनता पूर्वक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान यात्री सुविधाओं, परिचालन व्यवस्थाओं, कर्मचारी सुविधाओं तथा संरक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं एवं ट्रैक मेंटेनेंस के विभिन्न यूनिट का गहनता पूर्वक अवलोकन किया तथा विभिन्न स्थानों पर आवश्यकताओं के अनुरूप महाप्रबंधक के द्वारा मंडल रेल प्रबंधक तथा अन्य सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिये गये।

इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक आनन्द स्वरूप, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक आशुतोष सिंह, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा, वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता (टीआरडी) प्रवीण यादव, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं टेलिकॉम सुबोध राजपूत, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) प्रथम सीताराम प्रजापति, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) द्वितीय विपिन कुमार एवं मंडल सुरक्षा आयुक्त प्रकाश पंडा के साथ-साथ मण्डल के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें